fbpx

भाजपा नेता रही नूपुर शर्मा के बयान पर हुए विवाद के बाद अब Malaysia और Indonesia के Hackers ने भारत के खिलाफ Cyber Warकी शुरुआत कर दिया है। मलेशिया और इंडोनेशिया के दो हैकर्स ग्रुप ड्रैगन फोर्स (Dragon Force) मलेशिया और हैक्टिविस्ट इंडोनेशिया ने भारत साइबर अटैक करते हुए 2,000 से अधिक Indian Website को हैक कर लिया है। इंडिया टुडे की Report के मुताबिक बताया गया है कि अहमदाबाद Cyber Crime Branch की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक हैकर ने नूपुर शर्मा का Personal Details भी Online डाला गया और असम के एक क्षेत्रीय चैनल में Live Telecastके बीच पाकिस्तान का झंडा दिखाया गया था।

महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस की वेबसाइट को हैक कर लिया गया और आंध्र प्रदेश पुलिस का पर्सनल डिटेल भी हैक किया गया।

कई लोगों के आधार कार्ड और पैन कार्ड ऑनलाइन लीक किए गए और लाइव टेलीकास्ट के दौरान न्यूज़ चैनल के स्क्रीन पर अंधेरा छा गया। इस Cyber Attack के बाद कई राज्यों की पुलिस और साइबर सेल जांच में जुटी हुई है।

इस बाबत अहमदाबाद साइबर क्राइम की टीम ने मलेशिया और इंडोनेशिया सरकार को पत्र लिखा है जिसमें मलेशिया और इंडोनेशिया के Cyber Groupके लिए Interpol लुकआउट नोटिस का जिक्र किया है।

(Source: the420.in)